भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस शेयरों में धमाका, इतने % तक उछले स्टॉक

भारत-पाकिस्तान सीज़फायर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जमकर उछाल है। शुक्रवार को कारोबार शुरू होने पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3% चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है और बीडीएल 6% ऊपर नज़र आ रहा है। वहीं, एचएएल भी 4% उछला है, गार्डन रीच, कोचिन शिपयार्ड और मझगांव डॉक ने भी 6-8% तक की दौड़ लगाई।

Load More