भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में आया 60% तक उछाल
पिछले तीन महीनों में डिफेंस सेक्टर बेस्ड म्यूचुअल फंड्स में 60% तक की तेज़ी आई है। इस कैटेगरी में ऐक्टिव और इनऐक्टिव दोनों तरह के करीब 6 फंड्स हैं जिन्होंने इस दौरान औसतन 57.70% का रिटर्न दिया है। वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते डिफेंस सेक्टर में तेज़ी आने के बाद इन म्यूचुअल फंड्स ने और अच्छा परफॉर्म किया है।