भारत-पाक तनाव के बीच नेवी ने शेयर किया X पोस्ट, लिखा- किसी भी समय मिशन के लिए तैयार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने X पर पोस्ट किया है जिसमें युद्धपोत गस्त करते नज़र आ रहे हैं। नौसेना ने लिखा, "एकता में शक्ति; उद्देश्यपूर्ण उपस्थिति।" नौसेना ने इसके साथ ही '#MissionReady #AnytimeAnywhereAnyhow' (मिशन के लिए तैयार, किसी भी समय, किसी भी जगह, कहीं भी) भी लिखा है।