भारत-पाक तनाव के बीच सीमा से सटे जम्मू व पंजाब के इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेनें: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रात में ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा कि अमृतसर, बठिंडा, फिरोज़पुर और जम्मू जैसे इलाकों से रात में गुज़रने वाली ट्रेनों को अब री-शेड्यूल कर सुबह चलाया जाएगा और छोटी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।