भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा से कटरा जाने वालीं रोडवेज़ बसों को किया गया बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण सिरसा (हरियाणा) रोडवेज़ प्रशासन ने सिरसा से अमृतसर-कटरा जाने वालीं बसों को बंद कर दिया है। वहीं, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने भी जम्मू-कटरा जाने वालीं बसों का संचालन बंद किया है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए चलने वाली सभी बसें रोक दी हैं।