भारत-पाक संघर्ष पर बांग्लादेश ने जताई चिंता, शांति कायम करने की अपील की
बांग्लादेश ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों देशों से संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई से बचने का आग्रह किया जिससे क्षेत्र में स्थिति और खराब हो सकती है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "उम्मीद है कि...लोगों की भलाई के लिए शांति कायम होगी।"