भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कैसे चेक करें कि कोई वीडियो या खबर फेक है या नहीं?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फेक न्यूज़ की बाढ़ आ गई है। खबरों/वीडियो/पोस्ट का सत्यापन करने के लिए उसका मूल सोर्स चेक करें। इसके लिए InVID या गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीआईबी फैक्ट चेक या अन्य एजेंसियों से भी खबर का सत्यापन कर सकते हैं। गौरतलब है, गलत/संदिग्ध खबर/वीडियो/पोस्ट को +918799711259 पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

Load More