भारत पर 'नज़र' रखने के लिए चीन ने म्यांमार सीमा पर लगाया खतरनाक रडार सिस्टम
चीन ने म्यांमार सीमा के पास एक विशालकाय लार्ज फेज़्ड ऐरे रडार (एलपीएआर) सिस्टम लगाया है। यह एडवांस रडार सिस्टम चीन की बैलिस्टिक मिसाइलों की निगरानी क्षमता को बढ़ाता है और इसका दायरा 5,000 किलोमीटर से अधिक बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी मदद से चीन भारत के मिसाइल परीक्षण स्थलों पर नज़र रख सकता है।