भारत बना ChatGPT Go पाने वाला पहला देश, कम कीमत पर मिलेंगी 10 गुना अधिक सुविधाएं

ओपनएआई ने भारत के लिए चैटजीपीटी गो लॉन्च किया है। भारत इसका सब्सक्रिप्शन टियर पाने वाला पहला देश है जिसमें 10 गुना ज़्यादा मेसेज लिमिट/इमेज जनरेशन/फाइल अपलोड की सुविधा मिलती है। इसमें प्लस/प्रो टियर की तुलना में कम कीमत (₹399/माह) पर ये सुविधाएं मिल रही हैं। चैटजीपीटी ने कहा, "दूसरे देशों में...विस्तार करने से...पहले भारत से मिलने वाला फीडबैक देखेंगे।"

Load More