भारत में 1-1 नौकरी के पीछे हैं हज़ारों लोग, करियर कोच ने बताया- ये 3 चीज़ें हैं अहम

करियर कोच ईशान अरोड़ा ने एक पॉडकास्ट में कहा है, "भारत में एक-एक जॉब के पीछे हज़ारों लोग हैं...डिग्री ठीक है...लेकिन स्किल्स सीखना महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "आपके स्किल्स मैटर करते हैं, आप कैसे बोलते हो और कैसे लोगों को विश्वास में लेते हैं...यह मैटर करता है। और सबसे महत्वपूर्ण...लिंक्डइन पर आप लोगों के साथ कैसे नेटवर्क बनाते हैं।"

Load More