भारत में 27 वर्षों से सरकारी नौकरी कर रहे शख्स को मिला पाकिस्तान 'लौटने' का नोटिस
पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के मेंढर में रहने वाले 2 सरकारी कर्मियों को पाकिस्तान लौटने का नोटिस मिला है। परिवार की एक महिला ने कहा, "मेरे पति हिन्दुस्तानी हैं...वह पुलिस में 27 साल से सर्विस कर रहे हैं...1965 में उनके कोई बाप-दादा पीओके गए थे...जहां से वे 1983 में वापस आ गए थे।" फिलहाल दोनों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है।