भारत में इन 10 कमाई पर नहीं देना होता टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
भारत में कई तरह की आमदनी ऐसी हैं जिनपर इनकम टैक्स नहीं लगता है। इनमें ऐग्रीकल्चर इनकम, इंश्योरेंस पॉलिसी से मिला पैसा, पीपीएफ से मिला ब्याज और कुल राशि, छात्रवृत्ति और सरकारी पुरस्कार, रिश्तेदारों से मिले तोहफे, एचयूएफ से मिली रसीद, कुछ हद तक ग्रैच्युटी, हॉलिडे कैश (सरकारी कर्मचारियों के लिए) और पेंशन की कुछ कैटेगरी टैक्स फ्री होती हैं।