भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी शख्स, BSF ने पकड़ा
बीएसएफ ने अमृतसर (पंजाब) के शाहपुर से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। लाहौर का रहने वाला यह पाकिस्तानी नागरिक सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने बताया है कि पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से कुछ रुपए के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।