भारत में प्रोडक्शन बंद करने पर विचार कर रही है निसानः रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान की कार निर्माता कंपनी निसान भारत में प्रोडक्शन प्लांट्स बंद करने पर विचार कर रही है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना में भी प्रोडक्शन बंद करने व मेक्सिको में फैक्ट्रियों को कम करने की योजना बना रही है। गौरतलब है, वैश्विक बिक्री में लगातार गिरावट होने के कारण कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।