भारत में बिकने वाले सभी तरह के मकानों में से 50% की कीमत ₹1 करोड़ से है ज़्यादा: रिपोर्ट

नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के शुरुआती 6 महीनों में देश के टॉप 8 शहरों में कुल 1,70,201 घरों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष की पहली छमाही की तुलना में 2% कम है। बकौल रिपोर्ट, भारत में बिकने वाले सभी मकानों में से करीब 50% की कीमत ₹1 करोड़+ है। मुंबई में सर्वाधिक 47,035 घर बिके।

Load More