भारत में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के मामले

पीटीआई ने केंद्र के INSACOG के डेटा के हवाले से बताया है कि भारत में नए कोविड-19 स्ट्रेन NB.1.8.1 और LF.7 के मामले मिले हैं। डब्ल्यूएचओ ने दोनों वैरिएंट्स को निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। भारत में NB.1.8.1 का एक मामला और LF.7 के 4 मामले मिले हैं जबकि JN.1 सबसे आम वैरिएंट है।

Load More