भारत में यहां मिला रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार

केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि सिंगरौली (एमपी) कोलफील्ड में रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) के आशाजनक भंडार मिले हैं। सरकार ने बताया कि कोयले और नॉन-कोल के सैंपल्स में क्रमशः 250 ppm व 400 ppm आरईई पाया गया है। गौरतलब है, हाल ही में चीन द्वारा आरईई के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने की रिपोर्ट्स सामने आई थी।

Load More