भारत में विकसित की गई 6 मिनट में 80% चार्ज होने वाली बैटरी

बेंगलुरु के जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने 6 मिनट में 80% तक चार्ज होने वाली सुपर-फास्ट चार्जिंग सोडियम-आयन बैटरी बनाई है। नैसिकॉन-टाइप कैथॉड और एनॉड वाली यह बैटरी 3000 चार साइकल पूरी कर सकती है। इन बैटरियों से इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर ग्रिड, ड्रोन और घरेलू उपकरण तक चल सकते हैं।

Load More