भारत में वापसी करेगी अमेरिकी पिज़्ज़ा कंपनी पापा जोन्स, बेंगलुरू में खोलेगी पहला स्टोर

अमेरिकी पिज़्ज़ा चेन 'पापा जोन्स' भारत में एक बार फिर वापसी करने जा रही है। 'पापा जोन्स' अक्टूबर में बेंगलुरू (कर्नाटक) में अपना पहला स्टोर खोलेगी जबकि आने वाले 10-वर्षों में कंपनी की देशभर में 650 स्टोर्स खोलने की योजना है। गौरतलब है, कंपनी ने 2017 में खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए भारत से अपना कारोबार समेट लिया था।

Load More