भारत में स्लीपिंग टूरिज़्म के लिए कहां-कहां जा सकते हैं लोग?

स्लीपिंग टूरिज़्म ट्रैवलिंग की एक नई ऐक्टिविटी है जिसे नैपकेशन्स या नैप हॉलीडेज़ भी कहा जाता है। भारत में स्लीपिंग टूरिज़्म के लिए पर्यटक ऋषिकेश, मसूरी, गोवा, चेरापूंजी, अंडमान, केरल और तमिलनाडु जा सकते हैं। इन जगहों पर पर्यटक कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं। स्लीपिंग टूरिज़्म के बाद लोग रीफ्रेश महसूस करते हैं और मेंटली डिटॉक्स करते हैं।

Load More