भारत में सबसे अधिक और सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले ज़िले कौन-कौनसे हैं?
भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला ज़िला उत्तर पूर्वी दिल्ली (36,155 लोग/वर्ग किलोमीटर) है। इसके बाद, मध्य दिल्ली (27,730), पूर्वी दिल्ली (27,132), चेन्नई (26,553), कोलकाता (24,306), मुंबई सबअर्बन (20,980), मुंबई सिटी (19,652), पश्चिमी दिल्ली (19,563), हैदराबाद (18,172), और उत्तरी दिल्ली (14,557) का स्थान है। वहीं, लेह (3),
लाहौल-स्पिति (2) और दिबांग (1) सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले ज़िले हैं।