भारत में है ऐसा मंदिर जहां कुत्तों को माना जाता है पवित्र, मंदिर में कर सकते हैं प्रवेश

केरल के परासिनिकादावु मुथप्पन मंदिर में कुत्तों को पवित्र माना जाता है और उनके मंदिर में आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एक व्लॉगर के मुताबिक, कुत्ते मंदिर में होने वाले अनुष्ठानों को शांतिपूर्वक देखते हैं। कहा जाता है कि भगवान श्री मुथप्पन हमेशा अपने कुत्ते के साथ रहते थे। मंदिर में कुत्तों को पहले प्रसाद भी दिया जाता है।

Load More