भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा किचन, रोज़ाना 1 लाख लोगों के लिए बनता है फ्री खाना
पंजाब के अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर का किचन दुनिया का सबसे बड़ा किचन है जहां रोज़ाना 1 लाख लोगों के लिए खाना बनता है। यह खाना गुरुद्वारे के लंगर में परोसा जाता है जो मुफ्त होता है। लंगर के लिए रोज़ाना लगभग 50 क्विंटल गेहूं, 18 क्विंटल दाल, 14 क्विंटल चावल और 7 क्विंटल दूध की खपत होती है।