भारतीय CEO ने 'मैं बिक गया' लिखकर इस्तीफा भेजने वाले कर्मी का स्क्रीनशॉट किया शेयर
'हिंग्लिश' के सीईओ शुभम गुणे ने एक कर्मचारी के इस्तीफे के ईमेल का स्क्रीनशॉट लिंक्डइन पर शेयर कर लिखा है, "ईमानदारी से लिखा गया इस्तीफा।" अब वायरल हो चुके इस इस्तीफे में लिखा है, "मैं बिक गया…सामने वाली कंपनी 4 पैसे ज़्यादा दे रही है।" इस पर एक यूज़र ने लिखा, "इस्तीफा देने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल है…लेकिन मस्त है।"