भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से शराब कंपनियां हुईं गदगद, आयात शुल्क में मिलेगी रियायत
भारत और यूके के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से शराब कंपनियों में खुशी की लहर है। समझौते के तहत ब्रिटिश व्हिस्की पर आयात शुल्क 150% से घटाकर पहले 75% और अगले 10 वर्षों में 40% तक किया जाएगा। इससे भारत में निर्मित विदेशी शराब के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले स्कॉच पर कम ड्यूटी से प्रीमियम स्पिरिट्स सस्ती होंगी।