भारतीय कमेंटेटर टीवी पर जिस तरह से बोलते हैं, वह निराशाजनक है: रोहित शर्मा
बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने भारतीय कमेंट्री के मानकों की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से (भारतीय) कमेंटेटर टीवी पर बोलते हैं, वह निराशाजनक है। जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं...तो उनकी कमेंट्री...बिल्कुल अलग स्तर की होती है।" उन्होंने आगे कहा, "यहां...ऐसा लगता है...किसी खिलाड़ी को पकड़ना है...और उसके बारे में बोलना है।"