भारतीय नौसेना में शामिल हुआ ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल से लैस युद्धपोत INS तमाल

इंद्र की तलवार से प्रेरित आईएनएस तमाल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। यंतर शिपयार्ड (रूस) में निर्मित तमाल भारत का आखिरी विदेश निर्मित युद्धपोत है और यह दुश्मन की नज़रों से बच निकलने में सक्षम है। 55 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार वाले इस युद्धपोत में 26% स्वदेशी उपकरण लगे हैं जिनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल भी शामिल है।

Load More