भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा; अब किन देशों में वीज़ा-फ्री एंट्री कर सकते हैं भारतीय?
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में भारत 8 पायदान चढ़कर 77वें स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले 6 महीनों में रैंकिंग में सर्वाधिक उछाल है। अब भारतीय 59 देशों में वीज़ा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। इनमें बारबाडोस, भूटान, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, फ़िजी, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, लाओस, मकाऊ, मेडागास्कर, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, नियू, फिलीपींस, कतर, थाईलैंड आदि शामिल हैं।