भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर ने एमेज़ॉन छोड़कर मेटा में हासिल की ₹3.5 करोड़ की नौकरी
भारतीय मूल के अमेरिकी मशीन लर्निंग इंजीनियर 23-वर्षीय मनोज तुमू ने बताया है कि उन्होंने एमेज़ॉन छोड़कर ₹3.36 करोड़ के सैलरी पैकेज में मेटा जॉइन किया था। एडवर्टाइज़िंग रिसर्च टीम में कार्यरत मनोज ने बताया कि पर्सनल प्रोजेक्ट्स से ज़्यादा प्रोफेशनल अनुभव मायने रखता है व रेफरेंस के बजाय कंपनी की वेबसाइट या लिंक्डइन से डायरेक्ट जॉब अप्लाय करना चाहिए।