भारतीय महिला ने US में स्टोर से की ₹1 लाख की चोरी, पकड़े जाने पर कहा- सामान के पैसे दे दूंगी

अमेरिका के एक शॉपिंग स्टोर में एक भारतीय महिला पर ₹1 लाख की चोरी का आरोप है। महिला ने 7 घंटे घूमने के बाद भरे हुए शॉपिंग कार्ट के साथ बिना भुगतान किए बाहर निकलने की कोशिश की। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें महिला को पुलिसकर्मी गिरफ्तार करता है और महिला कहती है, 'सामान के पैसे दे दूंगी।'

Load More