भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज के लिए विकसित की 'नैनो-कप' थेरेपी, जानें ये क्या है?

भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज के लिए एक 'नैनो-कप' थेरेपी विकसित की है। इस थेरेपी में नैनो-कप (कटोरे के आकार के कण) के ज़रिए प्रकाश (हीट) का इस्तेमाल कर कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है। बकौल रिपोर्ट्स, चूहों पर किए गए परीक्षणों में नैनो-कप ने ट्यूमर को सिकोड़ दिया और जीवित रहने की दर को बढ़ाया है।

Load More