भारतीय स्टार्टअप ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-पीस 3D प्रिंटेड रॉकेट इंजन
भारतीय स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन बनाया है। इस स्टार्टअप ने अपने अनोखे इंजन और इसके निर्माण के तरीके के लिए हाल ही में अमेरिकी पेटेंट हासिल किया है। अग्निकुल कॉसमॉस के अनुसार, स्टार्टअप के पहले के अपर स्टेज इंजनों की तुलना में यह ज़्यादा लंबा, जटिल और विशाल है।