भारतीय स्टार्टअप में देर रात तक काम करने व टॉक्सिक वर्क कल्चर के कारण मुझे आया हार्ट अटैक: शख्स
एक रेडिट यूज़र के मुताबिक, एक भारतीय स्टार्टअप में रात 2:30 बजे तक काम करने और टॉक्सिक वर्क कल्चर के कारण उसे हार्ट अटैक आया। उसने लिखा, "2 दशक तक अमेरिकी/यूरोपीय कंपनियों में काम करके पता चला था कि हेल्दी वर्क कल्चर कैसा होता है।" उसने कहा, "पिछले साल ले-ऑफ के बाद मैंने...रेड फ्लैग्स नज़रअंदाज़ कर नौकरी जॉइन की थी।"