भारतीय सेना ने उजागर की 'ऑपरेशन नादेर' में मारे गए आतंकवादियों की पहचान
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने गुरुवार को अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर) में 'ऑपरेशन नादेर' के तहत मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान उजागर की है। सेना के मुताबिक, आतंकवादियों के नाम आसिफ अहमद शेख, आमिर नज़ीर वानी और यावर अहमद भट हैं। बकौल सेना, आतंकवादियों के पास से 3 एके-सीरीज़ राइफल, 12 मैगज़ीन, 3 ग्रेनेड व अन्य सामान बरामद हुआ है।