भारतीय सेना में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर? रैंकिंग के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट

भारतीय सेना में सबसे बड़ा पद फील्ड मार्शल का होता है। भारत में अबतक सिर्फ 2 फील्ड मार्शल हुए हैं जिनमें से एक सैम मानेकशॉ हैं। इसके बाद जनरल या चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट, सूबेदार मेजर, सूबेदार,, नायब सूबेदार, हवलदार, नायक, लांस नायक और सिपाही का स्थान होता है।

Load More