भारतीय सुरक्षा बलों ने दिनकर की 'जब नाश मनुष पर छाता है' वीडियो से शुरू की प्रेस ब्रीफिंग

सुरक्षा बलों ने सोमवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत एक वीडियो के साथ की जिसमें दिखाया गया कि भारत ने कैसे पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। वीडियो में कवि रामधारी सिंह दिनकर की 'रश्मिरथी' की कुछ पंक्तियां थीं। इसमें भगवान कृष्ण कौरवों को चेतावनी देते हुए कहते हैं 'जब नाश मनुष पर छाता है...पहले विवेक मर जाता है।'

Load More