भारतीय सशस्त्र बल कौनसे मेक-इन-इंडिया मिलिट्री प्लैटफॉर्म का करते हैं इस्तेमाल?
रक्षा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत भारत ने सशस्त्र बलों के इस्तेमाल के लिए कई स्वदेशी उन्नत मिलिट्री प्लैटफॉर्म विकसित किए हैं। इनमें धनुष आर्टिलरी गन सिस्टम, ऐडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और आकाश मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। इनमें विध्वंसक, विमानवाहक पोत, पनडुब्बी और फ्रिगेट जैसी नेवी असेट्स शामिल हैं।