भारतीय सशस्त्र बल जानते हैं कि कायर आतंकियों को ताबूत में कैसे डालना है: सेना के अधिकारी
पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में तैनात भारतीय सेना के एक अधिकारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा है, "हम भारतीय सशस्त्र बल जानते हैं कि इन कायर आतंकियों को ताबूत में कैसे डालना है और यही 'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य था।" उन्होंने कहा, "आदेश मिलते ही हमने दुश्मन के 20 से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाकर उनपर 600 से ज़्यादा राउंड फायर किए।"