भारत व चीन उभरती हुई शक्तियां हैं, बना रहे हैं नया संतुलन: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रुसेल्स फोरम-2025 में भारत व चीन के संबंधों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों उभरती हुई शक्तियां हैं जो अपने और विश्व के बीच एक नया संतुलन बना रही हैं। उन्होंने दोनों देशों को लेकर कहा कि यह अविश्वसनीय रूप से जटिल मैट्रिक्स है और इसके विभिन्न आयाम हैं।

Load More