भारत से बड़ी दुनिया की तीन अर्थव्यवस्थाओं का कितना है जीडीपी?
भारत $4.19 ट्रिलियन के जीडीपी के साथ जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब केवल तीन देशों- अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है। आईएमएफ के अनुसार, अमेरिका $30.51 ट्रिलियन, चीन $19.23 ट्रिलियन और जर्मनी $4.74 ट्रिलियन के जीडीपी के साथ क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है।