भारत से हार के बाद पाक द्वारा जनरल को प्रमोट कर फील्ड मार्शल बनाना हास्यास्पद है: पेरिस में भारत
पेरिस गए सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने फ्रांसीसी पत्रकारों से कहा है, "(पाकिस्तान की) सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जिस जनरल की सेना भारत से हार गई उसे फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की वैश्विक स्तर पर आतंकी घटनाओं में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्तता है।