भारत सरकार ने X के बयान '2355 अकाउंट्स ब्लॉक करने का दिया था आदेश' पर दी प्रतिक्रिया
एलन मस्क के स्वामित्व वाले X के बयान 'भारत सरकार ने 2,355 अकाउंट्स ब्लॉक करने का आदेश दिया था' पर सरकार ने कहा है, "ब्लॉक करने का कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ था।" सरकार ने कहा, "रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड जैसे ही X पर भारत में ब्लॉक हुए, सरकार ने अनब्लॉकिंग के लिए तुरंत X को सूचित किया था।"