भारत हमें 93,000 बंदूकें दे दे, हम पाकिस्तान को खत्म कर देंगे: बीएलएफ कमांडर
बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के कमांडर-इन-चीफ अल्लाह नज़र बलोच ने पाकिस्तान से लड़ने के लिए भारत की मदद मांगी है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने कहा, "भारत ने जो 93,000 बंदूकें सरेंडर के वक्त पाकिस्तानियों से छीनी थी...वो बंदूकें हमें 10-10 गोलियों के साथ दे दे फिर हम पाकिस्तान को खत्म कर देंगे...हमें मिसाइल या परमाणु बम नहीं चाहिए।"