भावनाएं आहत होती हैं तो मांसाहारी होटल से खाना क्यों खरीदते हैं शाकाहारी: उपभोक्ता आयोग

मुंबई के एक उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने कहा है कि अगर मांसाहारी भोजन से किसी शाकाहारी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो वह ऐसी जगह से खाना क्यों खरीदता है जहां ये दोनों भोजन उपलब्ध होते हैं। आयोग ने एक भोजनालय के खिलाफ 2-लोगों की शिकायत खारिज की जिसपर शाकाहारी की जगह मांसाहारी भोजन परोसने का आरोप है।

Load More