भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर महिला ने किया तेंदुआ दिखने का दावा, सर्च ऑपरेशन जारी
ओडिशा वन विभाग के कर्मचारियों ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को तेंदुए के दिखने का दावा किए जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, एक महिला ने एयरपोर्ट के डंप यार्ड के पास तेंदुए के दिखने का दावा किया था। हालांकि, तलाशी के दौरान सियार के पंजों के निशान मिले हैं।