भीषण भूस्खलन से तबाह हुआ सिक्किम में NHPC के बांध का पावर स्टेशन, वीडियो आया सामने
गंगटोक (सिक्किम) में मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। भूस्खलन के चलते
एनएचपीसी के तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन तबाह हो गया। यह स्टेशन 510 मेगावॉट का था व इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के समय पावर स्टेशन खाली था।