भक्तों के फोन में जासूसी ऐप डालकर उनसे अश्लील हरकतें करवाता था भोंदूबाबा, हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे में भोंदूबाबा नामक 29-वर्षीय स्वंयभू बाबा को गिरफ्तार किया गया है जो अपने भक्तों के फोन में जासूसी ऐप डालकर उन्हें अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करता था। भोंदूबाबा ने 'अलौकिक' उपाय देने के नाम पर पीड़ितों का यौन शोषण किया। वह फोन से जानकारियां जुटाकर पहले ब्लैकमेल करता और फिर शारीरिक संबंध बनाता था।

Load More