भगवान विष्णु के अवतारों पर बनेंगी 7 फिल्में, ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का हुआ एलान
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की घोषणा की है। इस सीरीज़ में भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानियां दिखाई जाएंगी जो अगले एक दशक तक चलेंगी। इसकी शुरुआत 'महावतार नरसिम्हा' से 2025 में होगी और अंत 'महावतार कल्कि पार्ट 2' के साथ 2037 में होगा। इस पूरी सीरीज़ में 7 फिल्में होंगी।