भगवद्गीता के श्लोक वाला केप पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं ऐश्वर्या, वायरल हुआ लुक

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की ड्रेस पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। गौरव ने बताया कि ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने जो केप पहना था उस पर भागवद्गीता का श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि||' लिखा था। बकौल गौरव, ऐश्वर्या के गाउन में माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स लगे थे।

Load More