भारत की सीरीज़ जीत के बाद महिंद्रा ने 'अक्षर के सनग्लासेस' पहनकर शेयर की सेल्फी

महिंद्रा ग्रुप के अरबपति चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अक्षर पटेल द्वारा भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में पहने गए सनग्लासेस जैसा चश्मा पहनकर अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "ठीक है...एक वादा पूरा करना है...यह रही 'अक्षर के सनग्लासेस' वाली सेल्फी...यह गुड लक चार्म साबित हुआ।" महिंद्रा ने कहा था कि भारत के सीरीज़ जीतने पर वह सनग्लासेस पहनकर तस्वीर शेयर करेंगे।

Load More